झण्डा गांव में ग्वालियर के डॉक्टरो की टीम

शिवपुरी। करैरा विधान सभा के नरवर ब्लॉक का झण्डा गांव के लोगो की लगातार हो रही मौत के कारण सुर्खियो में बना हुआ है यह डॉक्टरो की एक टीम द्वारा झण्डा गांव के लोगो को ईलाज किया जा रहा है फिर भी मलेरिया पर काबू नही पाया जा रहा हे गांव के हालातो का जायजा लेने ग्वालियर से एक डॉक्टरो की एक टीम ने दौरा किया है।

 गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया की रोकथाम हेतु सिंथेटिक पायराथाइड और डेंगू के मच्छर को मारने हेतु पायरेथम का छिड़काव गांव में किया गया है। मलेरिया से पीडि़त व्यक्तियों को 14 दिन का उपचार प्रदाय किया जा रहा है। राज्य स्तर से डिप्टी डायरेक्टर डॉ मोहन सिंह और डॉ जेसी पालिवॉल के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल द्वारा और ग्वालियर मेडीकल चिकित्सकों के दल द्वारा गांव का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से सलाह दी गई है कि पानी को उवालकर एवं छानकर पीएं, अपने आस-पास स्थित गड्डे नालियों में पानी का संग्रह न होने दें, कूलर एवं पानी की टंकियों में मच्छर के लार्वा को पनपने न दें।