विवाह के तीन माह बाद पति ने दहेज के लिए पत्नी को घर से निकाला

शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद की एक महिला ने पति की प्रताडऩा से तंग आकर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अपनी शिकायत में पीडि़ता ने उल्लेख किया है कि उसका पति उससे दहेज के रूप में मोटरसाइकिल की मांग विवाह के बाद से ही कर रहा है। उसकी यह मांग पूरी न करने पर उसने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।

पुलिस ने इस शिकायती आधार पर आरोपी पति के खिलाफ भादवि की धारा 498 ए 323, 3/4 दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री वंशकार का विवाह सिरसौद के रहने वाले रामकुमार वंशकार के साथ 30 जून 2014 को हुआ था। विवाह के बाद से आरोपी रामकुमार गायत्री से उससे मोटरसाइकिल लाने के लिए कहने लगा।

जिस पर पीडि़ता ने अपने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मोटरसाइकिल लाने से इनकार कर दिया। तभी से आरोपी गायत्री को तरह-तरह से प्रताडि़त करने लगा और विगत 24 सित बर को आरोपी ने उसकी मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

इसके बाद वह अपने पिता के साथ रहने लगी और पुलिस को एक शिकायत आवेदन सौंप दिया। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।