सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की तो पिटाई लगा दी

शिवपुरी। जनपद पंचातय नरवर के अंन्र्तगत आने वाली ग्राम पंचायत कोंडर मे रामकुमार कोली के खिलाफ ग्राम के जगराम जाटव द्वारा विगत दिनो पहले सी.एम.हेल्प लाईन में खाद्यान्न कूपन को लेकर षिकायत की गई थी वही ग्राम जगराम जाटव द्वारा आरोप लगाया गया कि रोजगार सहायक द्धारा मेरे से 20 रू की मांगे गऐ थे
जिसका विरोध किया गया था वही मेने इसकी शिकायत सी.एम.हेल्प लाईन मे मेरे द्धारा की गई थी वही इसकी जांच करने के लिए जनपद पंचायत नरवर के पीसीओ रामदास गिल द्वारा कराई गई थी वही शिकायत कर्ता को पंचायत भवन पर बुलाया गया वही रामकुमार कोली एवं जगराम जाटव मे मुहं विवाद इतना हो गया कि देखते देखते वह हाथापाई पर पहुंच गया वहां पर उपस्थित अधिकारी एवं मुखिया की माने तो वहां पर हुई इस घटना को लेकर टिप्पणी जाहिर की गई है। इस तरह की धटना से षासकीय कार्य की छवि धूमिल की गई है। यह शर्मसार करने वाली घटना है। वहीं रोजगार सहायक द्वारा मांग की गई मेरे साथ जो मारपीट करने की घटना की गई थी उसमें आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाए अन्यथा में मुझे न्याय नही मिलेंगा तो न्यायालय की शरण लूंगा।पुरानी अनाज मंडी पर सजे जुए के फड़ पर दबिश

-पांच जुआरियों को 2500 रूपये की राशि के साथ किया गिर तार
शिवपुरी। शहर को जुए और सट्टे ने अपनी जकड़ में ले रखा है और आए दिन पुलिस जुआरियों और सटोरियों की धर-पकड़ के लिए प्रयासरत् रहती है। कल पुलिस ने पुरानी अनाज मण्डी पर सजे एक जुए के फड़ पर दबिश देकर वहां से पांच जुआरियों को गिर तार कर लिया और उनके पास से 2500 रूपये की राशि भी बरामद की है। पकड़े गए पांचों जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी अनाज मण्डी पर जुए का फड़ संचालित होने की सूचना रात्रि करीब 8:30 बजे पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर दबिश दी तो वहां से विनोद पुत्र फूलचंद राठौर निवासी कमलागंज, राकेश पुत्र प्रेमहरि राठौर, सुनील पुत्र रामदयाल खत्री निवासी सईसपुरा, जूली पुत्र खुमान बाल्मिक, समीर पुत्र सेवाराम बाल्मिक निवासी कलारी के पास कमलागंज को जुआ खेलते पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक ताश की गड्डी और 2500 रूपये नगदी बरामद किए हैं।