रेलवे स्टेशन पर हुई ड्राइंग पेंटिग प्रतियोगिता

शिवपुरी। रेलवे स्टेशन शिवपुरी स्थित हॉल में रविवार की सुबह शहर के नौनिहालों ने ड्राइंग पेंटिग प्रतियोगिता मेें भाग लिया। इस दौरान उन्होंने मनभावन चित्रों को सलीके से आकार दिया। यह प्रतियोगिता पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भोपाल के बैनर तले आयोजित की गई थी।
तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में सात से 9 वर्ष, दूसरा वर्ग 9 से 11 और तीसरा वर्ग 11 से 13 वर्ष के बच्चों का था। सहायक स्टेेशन प्रबंधक उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों ने इस दौरान विषय आधारित ड्रांइग के माध्यम से तालाब में बच्चे, गांव का मेला, क्रिकेट मैदान या विश्वकप फुटवाल के दृश्य को चित्रों के माध्यम से अंकित किया। उन्होंने बताया कि केएस तोमर भोपाल इस प्रतियोगिता के लिए नामित किए गए हैं और प्रतियोगिता का परिणाम आने के बाद विजेताओं को भोपाल में पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर उमेश शर्मा के अलावा इंजीनियर बीके मिश्रा, त्रिपुरारी कुमार, रामनिवास, मनोज, अमित, योगेन्द्र, कमलेश कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।