कनागतों में श्रीमद् भागवत कथा के लिए निकाली बाईक रैली

शिवपुरी-शहर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर कनागतों के दिनों में आगामी 17 सित बर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के व्यापक प्रचार प्रसार व धर्मप्रेमीजनों को इस आयोजन से जोडऩे के लिए गत दिवस हजारों की सं या में बाईक व वाहन रैली श्री खेड़ापति मंदिर से निकाली गई।
इस वाहन बाईक रैली को मंदिर के महंत लक्ष्मणदास त्यागी जी महाराज ने पूजन कर शुभारं ा किया जो शहर के झांसी तिराहा, गुरूद्वारा, राजेश्वरी रोड़, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड़, माधवचौक होते हुए निकली जिसका जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान कथावाचक पं.नीलेशकृष्ण जी महाराज का संदेश भी जन-जन को पहुंचाया गया साथ ही मु य यजमान अजयराज शर्मा भी मौजूद रहे। वाहन-बाईक रैली के बाद आगामी 17 सित बर को विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें 11001 महिलाओं के कलश यात्रा में शामिल होने की संभावना है। यहां बताना होगा कि यह आयोजन पितरों के तर्पण के लिए किया जा रहा है जिसमें पितरों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। मानस भवन गांधी पार्क में 17 से 23 सित बर तक श्रीमद् भागवत कथा होगी तत्पश्चात समापन के दिन हवन पुर्णाहुति के साथ पितरों का तर्पण किया जाएगा।