72 विद्यालयों के 216 गुरुओं का होगा भव्य सम्मान

शिवपुरी। भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन प्रकल्प के तहत गुरुओं का सामूहिक सम्मान कार्यक्रम रविवार 21 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल सनराइज, कस्टम गेट के पास, कोतवाली रोड शिवपुरी पर प्रात 11.30 बजे से होगा, जिसके अन्तर्गत नगर के 72 विद्यालयों के चयनित 216 श्रेष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं का सामूहिक सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पोहरी विधायक प्रहलाद भारती उपस्थित रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवपुरी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एलडी गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए वीर तात्याटोपे शाखा के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं सचिव अमित खण्डेलवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के तहत प्रति वर्ष गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण में नगर के क्षेत्र के स्कूलों में जाकर मेधावी विद्यार्थियों का स मान किया जाता है तथा द्वितीय चरण में स्कूलों के चयनित श्रेष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान गुरुओं का सामूहिक सम्मान कार्यक्रम के अन्तर्गत किया जाता है। शाखा द्वारा प्रथम चरण में नगर के 72 विद्यालयों के 215 मेधावी बच्चों को स मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।