श्री गणेश समारोह वर्ष 2014-15 प्रतियोगिता पुरूस्कार घोषित

शिवपुरी। श्रीगणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतियोगिताओं के पुरूस्कार समिति द्वारा घोषित कर दिये गए। जिसके तहत सर्व प्रथम चल झांकी प्रतियोगिता में भैरोबाबा उत्सव समिति प्रथम रही। जबकि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल उत्सव समिति व नीलकंठेश्वर महादेव उत्सव समिति संयुक्त रूप द्वितीय रही।
स्वर्णकार समाज उत्सव समिति, राधारमण मंदिर पुरानी शिवपुरी, कलारबाग का राजा एबी रोड़ संयुक्त रूप से तृतीय रहीं। जबकि शिव युवा समिति श्रीराम कॉलोनी, शीतला माता मंदिर पुरानी शिवपुरी को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया है। 

अचल झांकी सीनियर वर्ग में मप्र विद्युत मंडल को प्रथम, जबकि नवयुवक एकता संघ मामू पान पाने की गली, जल मंदिर का राजा संयुक्त रुप से द्वितीय व जल मंदिर युवा समिति तृतीय रही। अचल झांकी जूनियर वर्ग में माँ राज राजेश्वरी उत्सव समिति प्रथम, बाल मंडल उत्सव समिति कृष्णपुरम द्वितीय और विवेकानंद उत्सव समिति तृतीय रही। सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा प्रथम, युवा उत्सव समिति बेडिय़ा समाज व कलारबाग का राजा संयुक्त रूप से द्वितीय, जयशिव युवा समिति, नील कंठेश्वर महादेव समिति व स्वर्णकार समाज तृतीय, श्री सिद्ध युवा समिति राजपुरा रोड व बेडिय़ा समाज सुधार समिति जवाहर कॉलोनी, शीतला माता उत्सव समिति, लुहारपुरा उत्सव समिति, खारा कुआं उत्सव समिति, रामसिंह ठाकुर उत्सव समिति, पिपलेश्वर महादेव व भैंरोबाबा उत्सव समिति को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया। 

सुंदर विमान प्रतियोगिता में कलारबाग का राजा प्रथम, नील कंठेश्वर महादेव, खारा कुआ उत्सव समिति व युवा समिति बेडिय़ा समाज द्वितीय रहीं, कमलागंज का राजा, जयशिव उत्सव समिति तृतीय रही व श्री सिद्ध युवा समिति राजपुरा, पिपलेश्वर महादेव और बेडिय़ा समाज सुधार समिति को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया। सुंदर पाण्डाल प्रतियोगिता में युवा उत्सव समिति बेडिय़ा समाज कटरा मोहल्ला, टेकरी का राजा (नरसिंह मंदिर उत्सव समिति), श्री सिद्ध युवा समिति राजपुरा संयुक्त रूप से प्रथम, स्वर्णकार समाज, धर्मशाला रोड का प्रिंस द्वितीय रहे, कलारबाग का राजा, कमलागंज का राजा, सिद्धी विनायक उत्सव समिति, नवयुवक एकता संघ समिति कमलागंज तृतीय रहे। राज राजेश्वरी उत्सव समिति, शिव युवा उत्सव समिति, जयशिव युवा समिति सुभाष चौक, राठौर समाज पुरानी शिवपुरी, ठाकुर बाबा बाल उत्सव समिति और राठौर समाज छावनी बजरंग अखाड़ा को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया जाएगा। गायन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पंकज डांडे प्रथम, विद्या सोनी द्वितीय, मनीष खरे और मनीष परिहार तृतीय, अंजली जाटव प्रोत्साहन, जूनियर वर्ग में दीपक गुप्ता प्रथम, स्वेच्छा दुबे द्वितीय, देवश्री आचार्य और द्विव्यांश अग्रवाल तृतीय, आशुतोष मंगल, ऋषि सोनी और सजल को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया। 

नृत्य प्रतियोगिता जूनियर में कुमकुम सैन प्रथम, पावनी बंसल, मान्या, महिमा यादव, इशिता मौर्य, कृतिका राठौर, सिमरन सोनी द्वितीय रहे, हर्ष कुशवाह, मोहित शर्मा, अंजली धाकड़, प्रिंस पाराशर, आस्था पाराशर, जिया सोनी तृतीय रहे। जबकि संयुक्त प्रोत्साहन पुरुस्कार निष्ठा सोनी, दुर्गा रजक, निशा धाकड़, संस्कार शर्मा, क्रश शिवहरे, राखी सैन, रिया सोनी को दिया गया। नृत्य प्रतियोगिता जूनियर ग्रुप में वेस्टन ग्रुप प्रथम, सौ या माहेश्वरी ग्रुप द्वितीय, राक ऑन ग्रुप और महिमा एवं ज्योति अवस्थी तृतीय रहे। 

 सीनियर ग्रुप में शोभित शिवहरे प्रथम, करिश्मा शिवहरे, दिव्या सोनी, संध्या राठौर, मिताली वशिष्ठ, कल्पित सोनी द्वितीय रहे, मोनू करोसिया, पंकज धाकड़, याशिका शर्मा, पराग सिंघल, मोन्टी राठौर, मोहनबाबू खस और अंकिता डांडे तृतीय रहे। वैशाखी अग्रवाल, विनीता शर्मा, काजल सोनी, रोशनी अग्रवाल, निकिता मंडेलिया, सिमरन सोनी, दिव्या श्रीवास्तव को संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरुस्कार दियागया। नृत्य सीनियर ग्रुप में आनंद एवं संध्या राठौर प्रथम, राधे सैन एण्ड ग्रुप, दिव्यांश एण्ड इंडियन ग्रुप, प्रिंस व अमन द्वितीय रहे। जबकि अभिषेक एवं अक्षय, मानसी, करण इंडियन डांस एकेडमी गौरव एवं रोहित, उमेश एवं रोहित योगी, संस्कार दुबे एवं गु्रप, सौरभ एवं ग्रुप और वेस्टन ग्रुप को संयुक्त रूप से प्रेात्साहन पुरुस्कार दिया जावेगा। समिति सभी जल पान समितियों को स मानित करेगी। अपना केबल, सहगल टेंट, श्रीकृष्णा लाइट, बालाजी स्टूडियो को भी स मानित करेगी। जिला प्रशासन, नगर पालिका परिषद एवं पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया जावेगा। सभी योग्य छात्र-छात्राओं को विशेष स मान दिया जाएगा।