कलश यात्रा के साथ मंशापूर्ण मंदिर पर 10 दिवसीय रामकथा की शुरू

शिवपुरी। शहर के प्राचीन स्थल मंशापूर्ण मंदिर पर प्रारंभ हो रही श्रीराम कथा की कलश यात्रा आज गुरूवार को मां राज-राजेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई मंशापूर्ण मंदिर पर पहुंची।

इस कलश यात्रा में 5100 कलशों को सिर पर रखकर रैली आकार में कई मार्गों से निकाला गया तथा इस कलश यात्रा का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। जिसमें शिवगोपाल परमार्थ समिति द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु चौराहा हंस बिल्डिंग न्यूब्लॉक पर बूंदी, फल व पानी के पाउच तथा पुष्पों की वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही जलमंदिर, कमलागंज, आर्य समाज रोड तथा ग्वालियर बाइपास सहित कई जगह इस कलश यात्रा का स्वागत किया गया।  

10 दिनों तक चलने वाली इस श्री रामकथा का रसपान साध्वी कृष्णा और किशोरी दासी जी महाराज बेर बाबड़ी आश्रम के श्रीमुख से होगा। कथा के मु य आचार्य लक्ष्मीकांत शर्मा मंशापूर्ण हैं। मंशापूर्ण ट्रस्ट के अध्यक्ष अमरदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंशापूर्ण हनुमान मंदिर कत्था मिल पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन आज गुरूवार से प्रारंभ होकर 10 दिनों तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी।  इस अवसर पर सभी भक्त जन अधिक से अधिक सं या में उपस्थित होकर रामकथा का आनंद उठाने का आग्रह समिति द्वारा किया गया।