असामाजिक तत्वों ने तोड़ी शासकीय स्कूल की संपत्ति

शिवपुरी। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के हरिपुर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में 16 अगस्त को किन्हीं अज्ञात लोगों ने स्कूल के दरवाजे और अन्य शासकीय संपत्ति को तोड़ दिया। जब यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य को लगी तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार स्कूल की संपत्ति को तोड़कर आरोपियों की क्या मंशा थी?

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अगस्त को अवकाश होने के कारण स्कूल की बिल्डिंग में कोई नहीं था। तभी रात्रि के समय किन्हीं अज्ञात लोगों ने स्कूल में पहुंचकर स्कूल के ताले और दरवाजे तोड़ दिए और वहां रखे फर्नीचर को भी तोड़ दिया और आरोपी भाग खड़े हुए। जब यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य हरिचरण पुत्र खुमान सिंह धाकड़ निवासी ग्राम कांठी को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। जहां स्कूल का सारा फर्नीचर और दरवाजे टूटे हुए थे। बाद में श्री धाकड़ ने तोडफ़ोड़ की जानकारी अपने वरिष्ठों को दी और उनका निर्देश मिलने के बाद वह थाने पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 3 लोक संपत्ति के नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।