भवन की खुदाई में मिले मुगलकालीन सिक्के

शिवपुरी। खनियांधाना के गूडर में पुलिस ने 40 बेशकीमती मुगलकालीन सिक्के बरामद किए हैं ये सिक्के एक आदिवासी युवक को एक सरकारी भवन की नींव की खुदाई के दौरान मिले हैं पुलिस ने सिक्के जब्त कर पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

पुलिस के मुताबिक खनियांधाना के गूडर में एक सरकारी भवन का निर्माण कार्य चल रहा है नींव की खुदाई करने के लिए वहां आदिवासी मजदूर काम कर रहे हैं मंगलवार की दोपहर बैजू आदिवासी पुत्र तिजुआ को खुदाई के दौरान करीब 40 सिक्के मिले सिक्कों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ था पुलिस का मानना है कि यहा और भी सिक्के दबे हुए हो सकते हैं

हमें सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंच गए सिक्के 40 के आसपास हैं और हमारा मानना है कि यहां और भी हो सकते हैं इसमें अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है जो संभवत: मुगलकालीन स यता की परिचायक है।
योगेन्द्रसिंह जादौन
थाना प्रभारी खनियांधाना