शिवलोक में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक का क्रम जारी

शिवपुरी। ऊॅं नम: शिवाय मिशन द्वारा सर्व मानव कल्याण के लिये बारह ज्योर्तिलिंग मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा अपने कल्याण एवं परिवार की खुशहाली के लिये असं य शिवलिंगों का निर्माण प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे किया जा रहा है।

इसके उपरांत वैदिक रीति रिवाज से अभिषेक किया जाता है। फिर निर्माणाधीन मंदिर परिसर के तालबा में विर्सजन किया जाता है। जानकारी देते हुए मिशन के अध्यक्ष दामोदर राठौर ने बताया कि लिंग पुराण के अनुसार कलियग में पार्थव शिवलिंग निर्माण का विशेष महत्व है श्रावण मास में बरसने वाली वर्षात शिव का रूप ही होती है। कार्यक्रम दिनांक 8.8.14 तक चलेगा दिनांक 9.8.14 को भक्तों द्वारा हवन-यज्ञ होगा।