धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, राजे ने फहराया ध्वज

शिवपुरी। जिले में स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण एवं पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मु य समारोह प्रदेश की वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे के मु य आथित्य में जिला पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी में आयोजित हुआ।  पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रात: 9:00 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह के मु य अतिथि श्रीमती यशोधरा राजे ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान जिला कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे, पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार मौजूद थे।

समारोह के मु य अतिथि श्रीमती राजे ने ध्वजारोहण कर पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, होमगार्ड, वन विभाग, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर, एनसीसी एयरविंग, स्काउट-गाइड की मिली-जुली टुकडिय़ों की संयुक्त परेड की सलामी ली, परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अरविंद सिंह सिकरवार ने किया तथा सेकेण्ड कमाण्ड के रूप में सूबेदार पुरूषोत्तम विश्नोई उनके साथ थे। समारोह में राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान के उपरांत मु य अतिथि ने प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया।

परेड में महिला पुलिस एवं एनसीसी महिला को मिला प्रथम पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित संयुक्त परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सशस्त्र बल में महिला पुलिस को प्रथम पुरूस्कार, विशेष सशस्त्र बल (एस.ए.एफ.) 18 बटालियन टुकड़ी को द्वितीय पुरस्कार तथा मप्र पुलिस बल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार निशस्त्र बल में एनसीसी महिला की टुकड़ी को प्रथम पुरस्कार, एनसीसी सीनियर द्वितीय पुरस्कार तथा वन विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। जबकि आकर्षक एवं उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन के लिए शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय क्र.-1 शिवपुरी को प्रथम पुरस्कार, अशा. हेप्पीडेज स्कूल शिवपुरी को द्वितीय पुरस्कार और बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय शिवपुरी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त होने पर शील्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदाय किया।

तीन अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई
पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान माईक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस तथा एक कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश कलेक्टर राजीव चंद्र दुबे द्वारा दिए गए। श्री दुबे ने मुख्य समारोह में उपयोग किए जाने वाले लाउड स्पीकर की गुणवत्ता निम्न श्रेणी की होने पर व्यवस्था के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी एके रावत तथा लोक निर्माण विभाग विद्युत प्रभाग के उपयंत्री एके श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 19 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है तथा विद्युत व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका के इलेक्ट्रीशियन नसीर अहमद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान नसीर अहमद को डूडा कार्यालय संबद्ध किया गया है।