नानी बोली: घर में अनाज नहीं है, यहीं भीख मांगना, घर मत लौटना

शिवपुरी। दतिया में अनाज खत्म हो गया तो नानी मुझे शिवपुरी ले आई, यहां पर एक रोड पर खड़ा कर कह गई कि तू अब घर नहीं लौटना, यहां भीख मांगना। यह बात गुरुवार को लावारिस हाल में मिले एक नौ वर्षीय बालक रितिक कुशवाह ने चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं को बताई है।

यह बालक ग्वालियर बायपास पर वीरेंद्र नामक एक युवक को लावारिस हाल में मिला था। वीरेंद्र ने इस बालक को चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं को सौंप दिया। लावारिस हाल में मिले बालक से जब चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने बातचीत की तो इसने बताया कि उसका नाम रितिक कुशवाह है। तीन दिन पहले उसकी नानी बसंती दतिया से लाकर उसे शिवपुरी में छोड़ गई।

बालक का कहना है कि उसके पिता का नाम बल्लू मां का नाम प्रेमवती है। मां-बाप मारते थे तो वह नानी के घर पर रहता था।

नानी के यहां पर कुछ रोज पहले अनाज खत्म हो गया तो नानी उसे शिवपुरी ले आई और यहीं छोड़कर चली गई। बालक का कहना है कि उसके मां.बाप दतिया में रेलवे फाटक के पास रहते हैं। चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ताओं ने इस बालक के बताए गए पते के आधार पर दतिया पुलिस को सूचना दे दी है। साथ ही इसे बाल कल्याण समिति ;सीडब्ल्यूसीद्ध के समक्ष पेश किया। सीडब्ल्यूसी ने इसके परिजन का पता करने के निर्देश चाइल्ड लाइन को दिए हैं।