शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री देश के बच्चों को संबोंधित करेंगे

शिवपुरी। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 सितम्बर 2014 को शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के बच्चों से टेलीविजन के माध्यम से रूबरू होंगे। इसके लिए शिवपुरी जिले के सभी प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूल तक के विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, इस आशय के निर्देश कलेक्टर राजीव दुबे द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए है।

कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस 5 सित बर को स्कूली बच्चों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का टेलीविजन के माध्यम से संपूर्ण देश में अपरान्ह 3 बजे से 3.45 बजे तक प्रसारण किया जाएगा। सभी स्कूली बच्चें अपने विद्यालय में टेलीविजन के माध्यम से यह प्रसारण देख व सुन सकेंगे।

प्रसारण की उश्रम व्यवस्था के लिए कलेक्टर श्री दुबे ने जिला शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया है कि प्रत्येक विद्यालय में इस कार्यक्रम की लाईव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्यालयों में टेलीविजन, विद्युत व अन्य उपकरण सुनिश्चित कराए जाए। सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसी अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों में व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लें तथा इससे संबंधित सभी आवश्यक निर्देश शालाओं में पदस्थ शिक्षकों को उपलब्ध कराए जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने-अपने अनुभाग अंतर्गत इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।