बड़े हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत सप्ताह व रासलीला का होगा भव्य आयोजन

शिवपुरी। भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी के बाद अब भक्तजनों द्वारा राधाष्टमी को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही है। नगर में इस बार आकर्षण का केन्द्र श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम रहेगा ।

जहां आगामी 26 अगस्त से 2 सितम्बर तक संगीतयम श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ व श्रीहित मण्डल की रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित इस भव्य धार्मिक आयोजन में धर्मप्रेमीजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। 

आयोजन के बारे में जानकारी प्रदाय करते हुए श्री बड़े हनुमान मंदिर के महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने बताया कि अखिल कोटि ब्रहण्ड नायक पारब्रह्मा श्रीसीताराम जी की महती कृपा से श्री अनन्त विभूषित वैष्णव कुलभूषण परमाध्यक्ष महन्त श्री नृत्य गोपालदास जी महाराज (अध्यक्ष रामजन्म भूमि न्यास) के कृपापात्र शिष्य साकेतवासी श्री श्री 1008 श्री तपस्वी रामदास मौनी जी महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में यह भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से पं.सुमितकृष्ण शास्त्री करेंगें जबकि यजमान एम.एन.तिवारी-श्रीमती निर्मला तिवारी होंगें। 

कार्यक्रम में प्रतिदिन भगवान की विभिन्न लीलाओं का ना केवल सचित्र वर्णन भव्य रासलीला के द्वारा किया जाएगा वरन् प्रभु भक्ति के अनेक चरित्रों का चित्रण भी किया जाएगा। आयोजन की शुरूआत 26 सितम्बर को मॉं राज राजेश्वरी मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा से होगी जो कार्यक्रम स्थल श्री बड़े हनुमान मंदिर पर संपन्न होगी। कथा समापन पर 2 सित बर को विशाल भण्डारा व प्रसाद वितरित किया जाएगा। अंचल व जिले भर के समस्त धर्मप्रेमीजनों से महंत पुरूषोत्तमदास जी महाराज ने इस भव्य आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर महंत पुरूषोत्तदास जी महाराज से संपर्क किया जा सकता है।