मध्याह्न भोजन के दौरान छात्रा को जलाने का प्रयास

शिवपुरी। खनियाधाना के अचरौनी प्राइमरी स्कूल में पढऩे वाली एक छात्रा ने स्कूल में खाना बनाने वाली स्वसहायता समूह संचालिका के खिलाफ उसे जबरन जलाने का मामला दर्ज कराया है। छात्रा का कहना है कि संचालिका ने गर्म कड़ी उसके हाथ के ऊपर डाल दी जिससे उसका हाथ जल गया। घटना एक सप्ताह पूर्व की बताई जा रही है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अचरौनी प्राथमिक स्कूल में पढऩे वाली छात्रा ज्योति पाल ने बताया कि 13 अगस्त को वह जब स्कूल में थी तो समूह संचालिका ज्ञान बाई ने उसके ऊपर खोलती हुई कड़ी डाल दी। छात्रा ने बताया कि उसने खराब खाना बनने की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर से संचालिका ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में संचालिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन इसके बाद भी उक्त छात्रा फिर से इस मामले की शिकायत करने के लिए आज मंगलवार को एसपी कार्यालय आई।