विध्नहर्ता ने हरे किसानो के विध्न, 35 मिनिट जम कर बरसे बदरा

शिवपुरी। पिछले कर्ह दिनो से बारिश होने के कारण किसानो की फसले सुखने के कगार पर हो गई थी और किसान चिंतित नजर आ रहा था, जश्रए गणेश उत्सव में विघ्रहर्ता ने आज किसानो के विघ्र हर लिए है आज जिले में दो बार बारिश के सामाचार मिल रहै है।

आज शाम को रोज की तरह ही सूर्यदेव अपनी गर्मी से शहर वासियो और किसानो को चिंतित किए थे कि तभी अचानक इन्द्र देव ने जश्रए गणेश उत्सव मनाते हुए किसानो की चिंता को दूर कर दिया ओर शाम को अचानक आसमान काला हो गया और जोर जोर से बादल गरजने लगे ऐसा लग रहा था मानो स्वयं इन्द्र भगवान श्रीगणेश की आरती कर रहे हो।

शहर में अचानक से तेज धूप के बाद घने काले बादल एकदम से बरस गए। शाम करीब 5 बजे हुई जोरदार बारिश से शहर में मौसम थोड़ा सर्द हुआ लेकिन करीब 35 मिनिट बारिश तेज हुई और फिर बंद हो गई। दो दिन पूर्व भी शहर सहित अंचल भर में बारिश होने से किसानो को थोड़ा आराम मिला था लेकिन फिर बारिश के मुॅह मोड़ जाने से किसान की फसलों पर पानी की किल्लत का संकट बना हुआ है।