गणेश महोत्सव 2014 की मचेगी धूम

शिवपुरी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश महोत्सव शिवपुरी में बडे धूमधाम से मनाया जायेगा। समिति का यह 30वां गणेश समारोह है। वर्षों से गणेश विसर्जन के दिन समिति की ओर से तमाम प्रतियोगिताएं एवं प्रतिभाओं तथा नगर के व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता रहा है।

समिति की ओर से जानकारी देते हुये प्रतियोगिता प्रभारी विजय चौकसे ने बताया कि इस बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में 50 हजार रूपयों के नगद पुरूष्कार दिये जायेंगे। कार्यक्रम दो दिन का 7 सित बर एवं 8 सित बर को कस्टम गेट गणेश पार्क के पास आयोजित होगा जहां पर बच्चों का डांस प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस के साथ-साथ योग प्रदर्शन भी किया जायेगा तथा अचल झांकी प्रतियोगिता, बैण्ड प्रतियोगिता, सुंदर विमान प्रतियोगिता, सुंदर बडी मूर्ति प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता के साथ-साथ नागरिक अभिनंदन एवं प्रतिभा स मान मु य अतिथि के द्वारा 8 सित बर को गणेश समारोह के मंच पर किये जायेंगे।

विदित है कि गणेश विसर्जन के दिन नगर में विभिन्न स्थानों पर खान-पान एवं प्रसाद वितरण के स्टॉल निशुल्क लगाये जाते हैं। इस बार चल झांकी के लिये प्रथम पुरूष्कार 11 हजार रूपये, द्वितीय 6100 रूपये तृतीय 3100 रूपये नगद रखे गये हैं तथा अचल झांकी के लिये सीनियर गु्रप में प्रथम पुरूष्कार 5100 रूपये, द्वितीय 3100 रूपये एवं तृतीय 2100 रूपये रखे गये हैं तथा अचल झांकी जूनियर गु्रप में प्रथम पुरूष्कार 3100 रूपये, द्वितीय 2100 रूपये तथा तृतीय 1100 रूपये रखे गये हैं साथ ही अचल झांकियों की पाण्डाल सजावट के लिये प्रथम पुरूष्कार 3101, द्वितीय पुरूष्कार 2101, तृतीय 1101 रूपये रखा गया है।

इसी प्रकार नृत्य प्रतियोगिता में सीनियर गु्रप में प्रथम पुरूष्कार 1501, द्वितीय 1101, तृतीय 501 रूपये रखा गया है। जूनियर गु्रप में प्रथम 1001, द्वितीय 501 तथा तृतीय 301 रूपये का पुरूष्कार रखा गया है। परिणय वाटिका पर आयोजित समिति की मीटिंग में अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग,सिद्धार्थ लडा, सचिव महेन्द्र रावत, कार्यक्रम के संयोजक रामकृष्ण मित्तल, सह सचिव पवन जैन, श्याम सुंदर राठौर, मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य एवं विशेष सहयोगी भाूपेन्द्र विकल आदि उपस्थित थे। समिति की ओर से अध्यक्ष तेजमल सांखला ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कार्यक्रम को गरिमामय और शांति पूर्ण ढंग से मनाने में सहयोग करें।