ब्राह्मण समाज का श्रावणी उपाकर्म कार्यक्रम

शिवपुरी। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिद्ध स्थान वाणगंगा पर ब्राह्मणों का प्रमुख त्यौहार श्रावणी उपकर्म बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ 10 अगस्त 2014 को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक मनाया जाएगा। यह त्यौहार सभी ब्राह्मणों बन्धुओं के लिए अति महत्वपूर्ण है।
इस दिन ब्राह्मणों का दशम् विधि स्नान, हेमाद्रि संकल्प, गणेश पूजन, सप्तऋषियों का पूजन एवं नवीन यज्ञोपवित धारण कराया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम पंडित जगदीश प्रसाद जैमिनी बमरा बालों एवं मंहत गिर्राज दुबे बाकड़े हनुमान मंदिर के आचार्यत्व में संपन्न कराया जाएगा। सभी वर्गो के ब्राह्मण बन्धुओं से विशेष अनुरोध है इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उपरोक्त कार्यक्रम का लाभ लें। इस कार्यक्रम में पूजा हेतु उपयोग में आने वाली समस्त सामग्री नि:शुल्क रहेगी। इस कार्यक्रम का आयोजन सनाढ्य ब्राह्मण समाज शिवपुरी द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम हेतु पंडित हरीशंकर दुबे, राजेन्द्र दुबे, राजकुमार उपाध्या, संजय शर्मा, रामकुमार शर्मा, कौशल गौतम, संजय गौतम, धीरज शर्मा, मुकेश पाण्डेय, कमाता उपाध्याय, आलोक चौधरी,श्रीनिवास उपाध्याय, सुरेन्द्र शर्मा(हलवाई), अशोक शर्मा, कृष्णकांत कोठारी आदि ने समस्त ब्राह्मण बन्धुओं से कार्यक्रम उपस्थित होने की अपील की है।