शिवपुरी की सीमा में छिपे राजस्थानी डकैत गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले में पुलिस कप्तान द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बदरवास पुलिस ने ईश्वरी ग्राम के पास डकैती की योजना बना रहे 8 बदमाशों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए बदमाश राजस्थान और गुना जिले के हैं।

मुखबिर की सूचना पर हुई इस कार्रवाई में बदरवास पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टाए दो जिंदा राउण्ड, महिन्द्रा जीप तथा 70 हजार की भेड़ें सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार  बदरवास थाना प्रभारी एमके गौतम को शनिवार की रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ईशरी ग्राम के पास एक होटल पर  7-8 हथियारबंद बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक डॉै. एमएस सिकरवार से अनुमति लेकर थाना प्रभारी ने तीन पुलिस पार्टियां बनाईं।

एक पार्टी में थाना प्रभारी गौतम, दूसरी पार्टी में एएसआई सुरेश शर्मा व तीसरी पार्टी में एएसआई रामवीरसिंह रघुवंशी मय फोर्स के ईसरी ग्राम के ढावे पर पहुंच गए। यहां पुलिस को सफेद महिन्द्रा लोडिंग जीप क्रमांक एमपी 08 जीए 1155 खड़ी दिखी। इसमें बदमाश बीड़ी पीते हुए ईसुरी ग्राम के शिशुपालसिंह यादव के घर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस ने यकायक घेराबंदी करते हुए बदमाशों को ललकारा और सरेण्डर करने की चेतावनी दी। जिस पर बदमाशों ने पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।

पकडे गए बदमाशो की पहचान भोलू पूत्र रमेश राय उम्र 25 वर्ष निवासी देरखा थाना नई सराय,बबलू पुत्र नारू बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुर थाना तालैडा जिला बूंदी,नारू पुत्र मांगी लाल बंजारा उम्र 25 वर्ष निवासी शांतिनगर कोटा राजस्थान,मोहर सिंह पुत्र जयराम बंजारा उम्र 23 वर्ष निवासी शांतिनगर कोटा राजस्थान,जयसिंह पुत्र कल्लाराम बंजारा उम्र 22 वर्ष,बबलू पुत्र गंगाराम बंजारा उम्र 25 वर्ष,इमरत पुत्र प्रेम सिंह बंजारा उम्र 65 वर्ष निवासीगण बेरखेड़ा थाना धरनावाद जिला गुना मप्र.के रूप में की गई।