जमीन के सीमांकन को लेकर विवाद, किया जबरन कब्जा

शिवपुरी। जिले के बामौरकला के ग्राम कसेरा में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था जिसका पीडि़त पक्ष ने विधिवत् सीमांकन कराया और जमीन पर अपना हक जताया तो आरोपियों ने उक्त सीमांकन को अमान्य कर पीडि़ता की जमीन पर कब्जा जमा लिया। जिसकी शिकायत पीडि़त पक्ष ने थाने में की। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 447 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्भा पत्नी स्वरूप पाल की सर्वे क्रमांक 431, 432 की जमीन ग्राम कसेरा में स्थित है। जहां आरोपी अशोक पाल और उसकी पत्नी अवधबाई सहित पीडि़ता के अन्य परिवारजन उक्त भूमि पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं। जिसकी शिकायत पीडि़ता ने तहसील में की और सीमांकन के लिए आवेदन लगाया। जहां पटवारी ने उक्त भूमि का विधिवत् सीमांकन कर जमीन पर पीडि़ता का मालिकाना हक दिलाया, लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी उक्त सीमांकन को आमान्य मानकर कब्जा नहीं हटा रहे थे। जिसकी लिखित शिकायत कल पीडि़ता ने पुलिस से की। जिसमें पीडि़ता ने बताया कि उक्त सभी आरोपी पिछले लंबे समय से उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और सीमांकन को भी अमान्य ठहरा रहे हैं।