सड़क दुर्घटना के घायलों का सवा लाख की आर्थिक सहायता

शिवपुरी। कलेक्टर श्री आर.के.जैन द्वारा हरसी बांध के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक मृतक के परिजन और 23 घायलों को एक लाख 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमें मृतक के परिजन को 10 हजार रूपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

मृतक श्रीमती रजनी पत्नी रंजीत खटीक निवासी ग्राम पुराजवासा तहसील अटेर जिला भिण्ड की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण मृतक के निकटतम वारिसान उसका पति श्री रंजीत पुत्र रामनरेश खटीक ग्राम पुराजवासा तहसील अटेर जिला भिण्ड को 10 हजार रूपये तथा गंभीर रूपये से घायल आकाश पुत्र केशव प्रसाद शर्मा निवासी कोडर थाना अमोला, उमेश पुत्र तुलसीराम जाटव निवासी निदुआ का पुरा मुरार ग्वालियर, राधाबाई पत्नी हरीशचंद जाटव निजामपुर तहसील नरवर, प्रहलाद पुत्र दाताराम बघेल निवासी नौगांव शीतला मंदिर के पास थाना क पू ग्वालियर, अरविंद पुत्र हरीचंद्र जाटव निवासी निजामपुर तहसील नरवर, हरगोबाई पत्नी परमानंद जाटव निवासी भीमनगर तहसील मुरार ग्वालियर, चांदनी पत्नी पप्पू मुसलमान निवासी बरई थाना परिहार ग्वालियर, सलमा पत्नि अमीर खां निवासी बरई थाना परिहार ग्वालियर, रामविलासी पत्नी रामेश्वर कुशवाह निवासी उ मेदगढ़ थाना बागचीनी मुरैना, छोटी बिट्टी पत्नी मुलायम सिंह बघेल निवासी मोहनसिंह का पुरा भिण्ड, मायावती पत्नी कल्लू जाटव निवासी कडेगरा तहसील नरवर, रोशनलाल पुत्र नत्थूलाल कुशवाह निवासी दुर्ग का पुरा पोरसा जिला मुरैना, लक्ष्मी पत्नी प्रकाश जाटव निवासी तारागंज समाधिया कालोनी लश्कर ग्वालियर, राकेश पुत्र प्रीतम बघेल निवासी घाटीगांव ग्वालियर, कुंदन सिंह पुत्र लोखईयाराम बघेल महोबा तहसील नरवर, कल्लो बाई पत्नी बनवारी बाल्मिक निवासी अतरसुआ झांकरी जिला भिण्ड को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी प्रकार घायल अमरसिंह पुत्र संजीवन जाटव निवासी थाना लहार मिहोना भिण्ड, भागीरथ पुत्र लालसिंह राजपूत निवासी थरखेड़ा तहसील नरवर, भरत पुत्र चिन्नूलाल आदिवासी कलारामपुर ग्वालियर, मेहनदेह पत्नी महाराजसिंह बघेल निवासी निजामपुर तहसील नरवर, चन्द्रलेखा पत्नी हरकिशन आदिवासी ढिगवास तहसील नरवर, श्याम पुत्र पूरनसिंह आदिवासी निवासी ढिगवास तहसील नरवर, दामोदर पुत्र रामसेवक आदिवासी मडा जिला ग्वालियर को 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।