ओशो मित्र मण्डल का ओशो साईंलेंस वैली शिविर 18 से

शिवपुरी। प्रकृति के प्राकृतिक वातावरण में ओशो मित्र मण्डल शिवपुरी के लग ाग 26 से अधिक ओशो स्वामी गुरूपूर्णिमा महोत्सव के तहत पंजाब प्रांत के अमृतसर स्थित होशियारपुर में ओशो सायलेंस वैली में पहुंचकर ओशो ध्यान साधनाऐं करेंगें। यहां बताना होगा कि ओशो सायलेंस वैली शिविर स्थान संपूर्ण विश्व में एक मात्र ऐसा स्थान है जहां केवल मौन साधनाऐं की जाती है।
इस शिविर का संचालन मॉं राबिया व ओशो स्वामी ओम गोविन्द द्वारा किया जाएगा। शिविर के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए शिवपुरी ओशो मित्र मण्डल के ओशो स्वामी प्रेमकृष्ण (राजेन्द्र जैन), स्वामी ध्यान निर्दोष(रविन्द्र गोयल), मॉं ध्यान पल्लवा (हरजीत कौर), स्वामी कृष्णानन्द (भूपेन्द्र विकल) आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिवर्ष ओशोप्रेमियों का प्रतिनिधि मण्डल देश के किसी एक कोने में 5 दिवसीय ध्यान साधनाऐं करने के लिए जाते है इसी क्रम में इस बार यह आयोजन ओशो सायलेंस वैली होशियारपुर अमृतसर में 18 से 24 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में ना केवल भारत देश के बल्कि विदेशों से भी अनेकों ओशो प्रेमी आऐंगें और ओशो का सानिध्य पाकर अपनी ध्यान क्रियाऐं करेंगें। यहां मौन ध्यान क्रिया सर्वश्रेष्ठ बताई जाती है जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दराज के ओशो प्रेमी हर बार इंतजार करते है इस बार यह आयोजन होशियारपुर में होने से सैकड़ों ओशो प्रेमियों ने अपना पंजीयन कराकर शिविर में भाग लेने की सहमति प्रदान की है।