मासूम भतीजे की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। पांच दिन पहले अपने मासूम भतीजे डेढ़ वर्षीय देवेन्द्र पुत्र कल्याण की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी कम्मू उर्फ कमल कुशवाह पुत्र खेरू कुशवाह को कल शाम पुलिस ने पोहरी बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भादवि की धारा 302 के अलावा आम्र्स एक्ट के तहत भी गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम टॉकीज के पास किराए से कमरा लेकर कल्याण कुशवाह अपनी विकलांग पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। कल्याण की बड़ी बेटी तीन साल की है तथा पुत्र देवेन्द्र डेढ़ वर्ष का था। कल्याण के पिता खेरू कुशवाह 23 जून को उसके यहां आए थे। इसी दौरान उनका छोटा बेटा कम्मू उर्फ कमल कुशवाह वहां आ गया और उसने अपने पिता से पैसे देने को कहा। इसी बात पर पिता और पुत्र के बीच विवाद हो गया। कम्मू ने अपने पिता पर ईट से हमला कर दिया। जिस पर उसका पिता खेरू मकान मालिक पुलिस दीवान को बुलाने चला गया। इसी बीच गुस्से में आकर आरोपी ने कमरे में खेल रहे डेढ़ वर्षीय देवेन्द्र को उठाकर नीचे पटक दिया। जिससे सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।