दहेज प्रताडऩा से दुखी होकर कमला ने लगाई थी फांसी

शिवपुरी। बीते 11 जून को सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी में कमला कुशवाह द्वारा फांसी लगाकर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतिका की सास सहित ससुर, पति, देवर और दो बुआ सासों के खिलाफ दहेज हत्या धारा 304 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। उक्त सभी आरोपी मृतिका पर 50 हजार रूपये का दहेज लाने के लिए दबाव बना रहे थे।

विदित हो कि कमला कुशवाह का विवाह खजूरी के राकेश कुशवाह के साथ हुआ था। उस समय कमला के मायके वालों ने अपनी हैसियतानुसार दान-दहेज दिया। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ससुरालीजन कमला के मायके से मिले दहेज से संतुष्ट नहीं दिखे और वह उस पर 50 हजार रूपये का दहेज लाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब कमला ने पिता की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर दहेज देने से इंकार कर दिया तो आरोपी ससुर जगदीश, पति राकेश, देवर वंटी, सास कस्तूरी बाई, बुआ सास रंगीली कुशवाह और रंगी कुशवाह उसे तरह-तरह से प्रताडि़त करने लगे। रोज-रोज आरोपियों के ताने सुन-सुनकर कमला इतनी व्यथित हो गई कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली और 11 जून को उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया। जिसकी जांच पोहरी एसडीओपी एसएन मुखर्जी ने की थी।