मेडीकल में प्रवेश कर बेटी ने अपने पिता के स्वप्न को किया साकार

शिवपुरी। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता और उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती अंजू गुप्ता की सुपुत्री कु. ऐश्वर्या गुप्ता का एआईपीएमटी के माध्यम से मेडीकल में प्रवेश हो गया है। उन्होंने ऑल इण्डिया मेडीकल एग्जाम में बैठे लगभग 6 लाख परीक्षार्थियों की भीड़ में 8938 ऑल इण्डिया रैंक प्राप्त की है।

मध्यप्रदेश के 45000 परीक्षार्थियों में उनकी ऑल एमपी रैंकिंग 510 है। इस उपलब्धि से उनका एमबीबीएस में प्रवेश सुनिश्चित हो गया है और इसके साथ ही कु. ऐश्वर्या ने अपने पिता डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के बेटी को डॉक्टर बनाने के सपने को साकार कर दिया है। 

कु. ऐश्वर्या की सफलता पर उनके घर परिवार में हर्ष का वातावरण है। उन्होंने अपनी उपलब्धि से अपने परिवार और अग्रवाल समाज का नाम रोशन किया है। वहीं प्रथम प्रयास में ही उन्होंने सफल होकर अपने स्कूल हेप्पीडेज और शिवपुरी पब्लिक स्कूल को भी गौरवान्वित किया है। कु. ऐश्वर्या ने अपनी उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, अपने माता-पिता और ऐलन इंस्टीट्यूट कोटा को दिया। 

कु. ऐश्वर्या की सफलता पर उन्हें प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक प्रहलाद भारती, नपाध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना, उपाध्यक्ष भानु दुबे, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा गुरू, समाजसेवी दीवान सुरेन्द्रर लाल, दीवान अरविंदलाल, हेप्पीडेज स्कूल की संचालिका श्रीमती गीता दीवान, तेजमल सांखला, जिनेन्द्र जैन, अशोक कोचेटा, डॉ. रामकुमार शिवहरे, रामशरण अग्रवाल, त्रिलोकचंद अग्रवाल बल्लू भैया, बृजेश तोमर, अशोक ठाकुर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।