पंजाबी महिलाओं ने मनाया पंजाबी दिवस

शिवपुरी। पंजाबी महिला विकास समिति द्वारा बुधवार की शाम मोती बाबा रोड़ स्थित एक निजी स्कूल भवन में पंजाबी महिलाओं ने पंजाबी दिवस मनाया। इस मौके पर सभी महिलाओं ने पंजाबी गीत, कविता, चुटकुले सहित पंजाबी व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही महिलाओं ने पंजाबी संस्कृति के बारे में विस्तृत से चर्चा कर इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रीता विरमानी ने कहा कि पंजाबी संस्कृति को समझना तथा पंजाबी भाषा को दैनिक जीवन में बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होने आगे कहा कि कोई भी भाषा केवल भावनाओं की मौखिक अभिव्यक्ति नहीं होती बल्कि एक पूरी संस्कृति की विरासत होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज के लोगो को अपने परिवेश में रहकर उसे अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। इसी तार य में कार्यक्रम के दौरान पंजाबी भाषा सहित रहन-सहन का विशेष ध्यान रखते हुए अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान समिति के सभी सदस्यों ने पंजाबी गीत,चुटकुले तथा कविताओं की प्रस्तूति देकर आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में पंजाबी व्यंजनों का लु त उठाया गया वहीं समिति की सचिव माधुरी अरोरा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।