खाकी के साथ सरपंच की खींचतान, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

शिवपुरी 30 जून का. जिले के सिरसौद थानांतर्गत ग्राम कोड़ावदा में तामील कराने गए एक आरक्षक के साथ कबीरखेड़ी के सरपंच ने झूमाझटकी कर दी। पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

कोलारस थाने पर पदस्थ आरक्षक राजकुमार सेंगर रविवार की देर शाम ग्राम कोड़ावदा में कंचन रावत के यहां कोर्ट की तामील कराने गया था तभी वहां उसे कबीरखेड़ी का सरपंच धीरा उर्फ धीरज रावत निवासी कबीरखेड़ी मिल गया। सरपंच ने आरक्षक को गांव में देख कर उसके साथ झूमाझटकी कर दी और उसे तामील नहीं कराने दी। सरपंच का कहना था कि यहां उसका राज चलता है इसलिए यहां कोई पुलिस नहीं आती। पुलिस ने आरोपी सरपंच के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।