वेयरहाउस तोड़कर उपज लूटने वाला अंतर्राज्जीय गिरोह दबोचा

शिवपुरी। कोलारस पुलिस ने बीते रोज वेयर हाउस को तोड़कर उसमें रखी उपज (गल्ला)लूटने वाले अन्र्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस घटना को पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार, अति.एसपी आलोक सिंह, कोलारस एसडीओपी बी.के.छारी, शिवपुरी एसडीओपी एसकेएस तोमर के निर्देशन में टीआई कोलारस सुनील श्रीवास्तव ने एक टीम बनाकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन आरोपियों को के.पी.एस.स्कूल के पीछे बेरखेड़ी रोड़ पर एक टाटा सूमो गाड़ी से दबोचा। जिस पर से लूट की योजना बनाते हुए इन्हें पकड़ा और पूछताछ में यह गिरोह अन्र्तराज्यीय निकला।

कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए अति.एसपी आलोक सिंह ने बताया कि उक्त बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम ने तीन पार्टियां बनाई और आरोपियों को घेरा जिसमें टाटा सूमो गाड़ी एम.पी.06,बी.1523 में जिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा उसमें नारायण पुत्र विश्राम कुशवाह उम्र 45 वर्ष व सतीश पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी पंचमपुरा थाना जौरा जिला मुरैना, गब्बर पुत्र रामस्वरूप कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी भूरा का पुरा थाना सिविल लाईन जिला मुरैना, रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह उम्र 19 वर्ष निवासी गांव हतरया थाना सुमावली जिला मुरैना, अरविन्द पुत्र रामजी लाल कुशवाह उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी गांव केमपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना पाए गए।

यह बरामद हुए हथियार
पकड़े गए गदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले घातक धारदार हथियार भी बरामद किए। इन हथियारों में एक सरिया लोहे का, दो कुल्हाड़ी, एक फर्सा, एक तलवार व एक टाटा सूमो वाहन जिसमें एक पेचकस, प्लास, बरनर, पाईप का टुकड़ा व पांच मोबाईल बरामद किए। इससे पूर्व इन बदमाशों ने जिला राजगढ़ में पचोर थाना एवं करनवास थाना तथा अशोकनगर थाना क्षेत्र में वेयर हाउस तोड़कर अनाज लूटने का अपराध करना भी बताया है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि इन अपराधियों ने गैंग द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वेयर हाउस लूटने की घटना घटित की है इस संबंध में संबंधित थानों को आर./एम.जारी किये है।

इन्होंने पकड़ा गिरोह
वेयरहाऊस लूट की योजना बना रहे इन बदमाशों को पकडऩे में कोलारस टीआई सुनील श्रीवास्तव के साथ ही उनकी टीम के सउनि रामेन्द्र सिंह चौहान, सउनि हरिशंकर शर्मा, प्रआर बृखभान सिंह, आर.हीरा सिंह, विपिन सिंह, गोवर्धन सिंह, रामकृष्ण, मुकेश चंदेल, बलवंत, सुनील, नीरज सिंह, रघुवीर सिंह, वीरेन्द्र सिंह, बृजेश दांगी, महेन्द्र सिंह, राजकुमार, भारत सिंह व राजेन्द्र यादव शामिल रहे।