भदेरा डबल मर्डर में तीन संदिग्धों के स्कैच जारी

शिवपुरी। बैराड़ के ग्राम भदेरा में गत 18 मई को खेत की रखवाली कर रहे पिता-पुत्र की निर्मम हत्या के मामले में बैराड़ पुलिस ने तीन संदेही आरोपियों के स्कैच जारी किए है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि इन संदेही हमलावरों के बारे में जानकारी देने वालो को उचित ईनाम दिया जाएगा, साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इन संदेही आरोपियों के स्कैच दिल्ली से आए स्कैच वाले व्यक्ति ने तैयार किए है।

उल्लेखनीय है कि भदेरा में रहने वाले शिवचरण पुत्र मुरली पाल (55)व उसका पुत्र अमरसिंह(20)खेत पर बीते 17 मई को रूके थे। सुबह दोनो पिता-पुत्र के शव खून से सने हुए एक खटिया पर मिले थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी तथा जांच के दौरान एक गुप्त सूचना पर पुलिस ने इस मामले में तीन संदेही आरोपियों के स्कैच जारी किए है। पुलिस ने इन संदेही लोगो की जानकारी देने के लिए आमजन से अपील की है। ज्ञात रहे कि बीते रोज शहर के फिजीकल क्षेंत्र के बाबू क्वाटर के पास रहने वाली मूक बधिर महिला लक्ष्मी जैन के साथ हुई लूट व हत्या के मामले में भी कोतवाली पुलिस ने एक स्कैच जारी किया था। पुलिस ने इन स्कैच जारी करने से ऐसा जान पड़ रहा है कि पुलिस को इन दोनो ही मामलो में कोई ठोस सुराग हाथ लग गया है जिस पर से दोनो ही मामलो से पर्दा जल्द उठ सकता है।