आदित्य, नैनसी, नेहा ओर सम्यक ने किया पिछोर का नाम रोशन

पिछोर- माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड म.प्र. के हाई स्कूल व इण्टर मीडियट के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष फिर छात्रों ने पिछोर का नाम रोशन कर जिले  की टॉपटेन सूची में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जहॉ आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा घोषित परिणामों में
हाई स्कूल की परीक्षा में पिछोर पाठक मौहल्ला निवासी सरस्वती शिशु मंदिर पिछोर के छात्र आदित्य पाठक सुपुत्र वीरेन्द्र पाठक शिक्षक  ने 565 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं सरस्वती शिशु मंदिर की ही छात्रा कु.नैनसी चौहान सुपुत्री महेन्द्र सिंह चौहान शिक्षक ने 560 अंक लेकर 93.33 प्रतिशत के साथ जिले में तृतीय स्थान हासिल किया इसी प्रकार बोर्ड के इण्डर मीडिएट परीक्षा परिणाम में स्थानीय निर्धन परिवार निवासी शा.कन्या उ.मा.वि. पिछोर की छात्रा कु. नेहा वर्मा सुपुत्री राजेन्द्र वर्मा लाईट मेकेनिक ने होमसाईन्स विषय से 77 प्रतिशत अंक पाकर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया  और ठा.धीरज सिंह उ.मा.वि. पिछोर के छात्र सम्यक जैन पुत्र राजेन्द्र जैन ने गणित विषय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त पाकर जिले में द्वितीय स्थान अॢजत किया जिलेभर में बोर्ड की परीक्षाओं उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर छात्रों ने नगर सहित अपने विद्यालयों को गोरवांवित किया परिणामों से उत्साहित छात्रों में आदित्य पाठक ने भारतीय सैना तथा नैनसी चौहान ने पी.एससी नेहा वर्मा ने शिक्षक स यक जैन ने इंजी क्षेत्र को अपना लक्ष्य बताया वहीं पालको संबधित शिक्षकों ने परीक्षा परिणाम को संतोष जनक बताया वहरहाल उत्तीर्ण छात्रा छात्राओं के निवासों पर बधाई देने बालों का तांता लगने लगा।