शिवपुरी,कोलारस व पिछोर में मतदाताओं का आभार जताने आऐंगें सांसद सिंधिया

शिवपुरी। गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 और 22 मई को मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने अपने संसदीय क्षेत्र में आ रहे हैं। श्री सिंधिया इस दौरान शिवपुरी, कोलारस, याना, गुना, अशोकनगर और पिछोर, मुंगावली, चंदेरी में धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे।

सिंधिया जन संपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सिंंधिया 21 मई मई को शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां कुछ समय ठहरकर वह सुबह 11 बजे ग्वालियर से रवाना होकर दोपहर 1 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे। जहां वह एचडीएफसी बैंक के सामने धन्यवाद सभा को संबोधित कर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करेंगे। श्री सिंधिया इसके बाद 2:45 बजे कोलारस में, 4:45 बजे याना में, सायं 6:30 बजे गुना में एवं रात्रि 9:30 बजे अशोकनगर में धन्यवाद सभा को संबोधित करके रात्रि विश्राम अशोकनगर सर्किट हाउस में करेंगे।

अगले दिन 22 मई को सुबह 9:30 बजे ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से प्रस्थान कर 11 बजे मुंगावली, दोपहर 1 बजे चंदेरी और 3:15 बजे पिछोर में धन्यवाद सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 4 बजे पिछोर से प्रस्थान कर सायं 5:30 बजे झांसी पहुंचकर शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होंगे।

जिला कांग्रेस ने की सिंधिया के भव्य स्वागत की अपील
जीतने के पश्चात प्रथम आगमन पर सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में उनके भव्य स्वागत के लिए जिला कांग्रेस ने आज बैठक आयोजित की। जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बैजनाथ सिंह यादव, राकेश जैन आमोल,भरत रावत, गणेश गौतम, हरिवल्लभ शुक्ला, हरवीर सिंह रघुवंशी, खलील खान, सफदरवेग मिर्जा सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे। इस बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह यादव ने कहा कि इतनी प्रतिकूल परिस्थिति के बावजूद भी श्री सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र में शानदार जीत हासिल की है।

उन्होंने कहा कि श्री सिंधिया कांग्रेस की ओर से सर्वाधिक मतों से जीतने वालों में श्रीमती सोनिया गांधी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनके कार्यों को मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया है तथा उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया है। उनके आगमन पर हम सबको मिलजुलकर उनका जोरदार स्वागत करना चाहिए। जिसका सभी कांग्रेसियों ने समर्थन किया। श्री सिंधिया का स्वागत ग्वालियर बाईपास से शुरू होगा और रास्ते में अनेक स्थानों पर स्वागत का सिलसिला जारी रहेगा। इसके पश्चात श्री सिंधिया दोपहर एक बजे एचडीएफसी बैंक के सामने विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।