वीर सावरकर पार्क में नि:शुल्क विज्ञान की कोचिंग प्रारंभ

शिवपुरी। सेवा संस्कार समिति शिवपुरी द्वारा दिनांक 22.04.2014 से बाल भवन, वीर सावरकर उद्यान शिवपुरी में कक्षा 11 की भौतिकी, रसायन एवं गणित विषय की कोचिंग प्रारंभ की जा रही हैं। ये कक्षाएं अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों के छात्रों के लिए होंगी।
भौतिकी- श्री एमएस चौबे सर, रसायन- श्री आरबीएल शर्मा सर एवं गणित- श्री एमएस द्विवेदी सर लेंगे। कक्षाओं का समय सायं 5 बजे से 7 बजे तक रहेगा। 

वर्तमान में प्रात:कालीन सत्र में पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाएं प्रारंभ हैं। जिनमें भारतीय संविधान-डॉ. एलडी गुप्ता, एट्रोसिटी एक्ट एवं एससी/एसटी एक्ट-श्री पीसी गुप्ता (सेवा निवृत्त एडीजे), अंग्रेजी-श्री हीरालाल शर्मा, हिंदी-श्री हरिसिंह भार्गव तथा गणित एवं रीजनिंग- श्री योगेश शर्मा द्वारा अध्यापन किया जा रहा है एवं सायंकालीन सत्र में बीएससी द्वितीय सेम भौतिकी तथा कक्षा 12 वीं की पीसीएम की कक्षाएं संचालित हैं। इच्छुक अभिभावक, छात्र/छात्राएं स्वयं उपस्थित होकर या मो. 8109437865 पर संपर्क कर सकते हैं।