केमखेड़ा में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

शिवपुरी। जिले के पिछोर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम केमखेड़ा में बीते लंबे समय से बिजली ना होने से ग्रामीणजन खासे परेशान है। ऐसे में इन ग्रामीणो के हक की लड़ाई लड़ रहे ग्राम के सरपंच रघुराज सिंह चौहान ग्रामवासियों के साथ खड़े है और वह आश्वस्त कि ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर यदि लड़ाई लड़ी तो निश्चित रूप से ग्राम में बिजली मुहैया हो सकेगी।
यहां के निवासी विजय सिंह चौहान ने बताया कि ग्रामीणाों ने एकत्रित होकर ग्राम केमखेड़ा में बिजली ना होने के कारण मतदान बहिष्कार का संकल्प लिया था लेकिन शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मन-मनोब्बल के बाद मिले आश्वास के बाद ही ग्रामीणों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया, इसके बाबजूद भी ग्राम में बिजली व्यवस्था जस के तस बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उनके ग्राम में बिजली नहीं आई तो वह आन्दोलन करने को बाध्य होंगें। ग्रामीणों के साथ में ग्राम के सरपंच रघुराज सिंह ने भी चेतावनी दी है कि ग्राम में पर्याप्त बिजली शीघ्र अतिशीघ्र मुहैया कराई जाए अन्यथा सभी ग्रामीणजन सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगें।