चिड़ार समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन दो मई को

शिवपुरी। अक्षय तृतीया पर चिड़ार समाज समिति द्वारा ग्राम रातौर में सामूहिक विवाह स मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 22 जोड़ों को पंजीयन हो चुका है। जिसमें सात ऐसी कन्यायें हैं जिनके पिता नहीं है। जिन्हें समिति द्वारा विशेष लाभ दिया जाएगा।
समिति अध्यक्ष बच्चूराम चिड़ार रातौर वालों ने बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल रखी गई है। जिन समाज बन्धुओं को विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों के पंजीयन करा सकते हैं। इस स मेलन में समाज बन्धुओं से समिति के पदाधिकारियों ने अनुरोध किया है स मेलन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से विशेष सहयोग प्रदान करें साथ ही नशीले पदार्थो का सेवन करके न आयें। प्रशासन द्वारा स मेलन में पुलिस की विशेष व्यवस्था की जा रही है।