मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन देगी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन

शिवपुरी। आगामी 01 मई मजदूर दिवस के दिन शहर में पत्रकार हितों के प्रति प्रतिबद्ध संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन शिवपुरी के तत्वाधान में मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। यह ज्ञापन वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष अभय कोचेटा व संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में दिया जाएगा। इसके लिए सभी पत्रकारसाथियों से मजदूर दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक सं या में भाग लेने की अपील की गई है।

ये रहेंगी मांगें: वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा सौंपे जाने वाले ज्ञापन में विभिन्न मांगें रखी गई है जिसमें पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण एकल खिड़की द्वारा हो, पत्रकारों के लिए आवास जिलों में शासकीय भूमि न्यूनतम दर पर दी जाए (कम से कम 5 एकड़), शासकीय चिकित्सालयों में पत्रकारों को एवं उनके परिजनों के इलाज हेतु नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था की जाए, नि:शुल्क दवाईयां व स्थानीय खरीदी गई दवाऐं भी प्रदाय हों, मप्र शासन से अनुबंधित बसों में पत्रकारों को नि:शुल्क यात्रा हेतु आदेश पारित करें, पत्रकारों को टोल-टैक्स फ्री करने हेतु आदेश पारित हों,मप्र शासन के गृह विभाग के आदेशानुसार पत्रकारों से संबंधित मामलों की जांच पुलिस अधीक्षक या उप पुलिस अधीक्षक से ही कराई जाए, जिला एवं तहसील में कार्यरत पत्रकारों के बच्चों की शिक्षा नि:शुल्क की जाए, वह चाहे शासकीय हो अथवा गैर शासकीय, बीमा योजना पुन: प्रारंभ की जाए, पत्रकार कल्याण कोष से जिले व तहसील के पत्रकारों को बीमारी पर आर्थिक मदद दी जाए, श्रद्धा निधि 60 वर्ष एवं राशि 10 हजार रूपये की जाए आदि सहित अनेकों मांगें शामिल है।