प्रदेश कांग्रेस ने की हत्यारोपी पुलिसवालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अरुण यादव ने बैराढ़ में हुई घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। उन्होंने हत्यारोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करने और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

अरुण यादव ने कहा है कि शिवपुरी जिले के बैराड़ कस्बे के एक मेले में मंगलवार को शराब के नशे में हंगामा करने वाले विजय नामक युवक को एएसआई महेन्द्र पटेल और थाने के अन्य पुलिसकर्मियों ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पुलिस कर्मियों के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। जांच पूरी होने के बाद मामला दर्ज करने के बहाने पुलिस वालों को बचाने की कोशिश की जा रही है। आपने हत्या के प्रकरण में जांच के बहाने को अनावश्यक बताते हुए युवक की हत्या का प्रकरण तत्काल दर्ज कर आरोपी पुलिसवालों की गिरफ्तारी और मृतक की पत्नी को सरकार की ओर से 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर करने की मांग की है।