हनुमान जयंती पर 14 और 15 को बालाजीधाम मंदिर पर होंगे अनेक कार्यक्रम

शिवपुरी। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर और बालाजीधाम मंदिर की 14 वीं वर्षगांठ पर मंदिर में वैकुण्ठवासी महंत बाबूलाल जी उपाध्याय के सूक्ष्म मार्गदशन और आशीर्वाद से अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 14 अप्रैल को अखण्ड रामायण पाठ के शुभारंभ के साथ कार्यक्रम का संचालन शुरू होगा और 15 अप्रैल को विशाल भण्डारे तथा बालाजी महाराज की विशेष आरती के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।

बालाजीधाम मंदिर प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे से अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा और सुबह 11 बजे बालाजी महाराज के पंच कुण्डीय यज्ञ का शुभारंभ होगा। अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगा और दोपहर 3 बजे बालाजी महाराज के पंचकुण्डीय यज्ञ की पूर्ण आहुति होगी। 15 अप्रैल को शाम चार बजे से हनुमान जयंती के दिन मंदिर में भजन कीर्तन होंगे और इसके पश्चात विशाल भण्डारे एवं विशेष प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और रात 10 बजे बालाजी महाराज की विशेष आरती के साथ धार्मिक आयोजनों का समापन होगा। प्रेस बयान में बताया गया है कि बालाजी महाराज के दरबार में गृह कलेश, संतानहीनता, व्यापार, आपसी मतभेद, ऊपरी बाधा, मानसिक रोग एवं समस्त समस्याओं का समाधान बालाजी महाराज की भोगविधि द्वारा जनकल्याण हेतु निशुल्क किया जाता है।