क्षत्रिय महासभा महिला प्रदेश इकाई की बैठक आयोजित

शिवपुरी- समाजसेवा व जनसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य करने वाली क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों एवं आगामी समय में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन क्षत्रिय महिला रमापति परिहार के रेल्वे स्टेशन के समीप फार्म हाउस पर किया गया।

इस बैठक में क्षत्रिय महिला प्रदेश इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चाहान ने क्षत्रिय महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया व अन्य सेवाभावी कार्य करने पर बल दिया। इस मौके क्षत्रिय महिलाओं ने विभिन्न बिन्दुओं को केन्द्रित कर कार्य करने की बात कही। 


जिसमें गर्मी में पेयजल उपलब्धता हेतु नि:शुल्क प्याऊ लगवाना, गर्मी के मौसम में मौसमी बीमारियों एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करना, स्कूली बच्चों के लिए गर्मियों के अवकाश के दिनों में कई सृजनात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में रूचि दिलाने के लिए कार्य करना सहित अन्य कार्य जिनसे अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर स्वयं आत्मनिर्भर बन सके, इन सभी कार्यों को किया जाएगा। इस पर अन्य सुझाव भी क्षत्रिय महिलाओं द्वारा दिए गए। बैठक में मु य रूप से क्षत्रिय महिला पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहीं जिसमें श्रीमती मुन्नी तोमर, ममता चौहान, रमा कुशवाह, मीरा सिकरवार, मीरा कुशवाह, मधु राठौड़, ममता राठौड़, साधना सेंगर, सुनीता सेंगर, सुनीता परिहार, लक्ष्मी परिहार, मुन्नी चौहान, सोनू गौर, ममता सेंगर, कमलेश चौहान, नीतू राजावत, कृष्णा सेंगर, सूरज भदौरिया, ऊषा राजावत, रमापति परिहार, मुन्नी परिहार, साधना सोलंकी, प्रेमलता परिहार, दुर्गेश कुशवाह, निकिता राजावत, पूजा परिहार, संध्या सिंह परिहार आदि सहित अन्य महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।