गुना संसदीय क्षेत्र के लिए अंतिम दिन सात नामांकन पत्र दाखिल

शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2014 के अंतर्गत गुना संसदीय क्षेत्र से 13 नाम निर्देश पत्र दाखिल किए गए है। जिनमें सात नामांकन पत्र आज अंतिम दिन रिटर्निंग आफिसर आर.के.जैन के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
आज कलेक्ट्रेट कोर्ट रूम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जयभान सिंह पवैया ने तथा निदर्लिय प्रत्याशी के रूप में नारायण राव गुपचुप, महेन्द्र कुमार, गिर्राज यादव, नंदकिशोर, लल्लीराम राय व अनवर खां ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री नरोत्तम मिश्रा, के.एल.अग्रवाल व डॉ.पुरोहित भी उपस्थित थे।

अब तक इन्होंने भरे नामांकन फार्म

इस प्रकार गुना संसदीय क्षेत्र हेतु आजतक कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किये गये है। जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में जयभान सिंह पवैया, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लाखनसिंह बघेल, आमआदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, निर्दलीय के रूप में चन्द्रपाल सिंह तोमर, हजारी लाल कोटिया, महेन्द्र कुमार, गिर्राज यादव, नंदकिशोर, लल्लीराम राय व अनवर खां ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

नामांकन पत्रों की जांच आज

भारत निर्वाचन आयेाग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 27 मार्च को रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में की जावेगी तथा प्रत्याशी 29 मार्च को अपरांह 3 बजे तक नाम वापिस ले सकते है। इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन करने के बाद अंतिम सूची जारी की जावेगी।