विश्राम गृहों में बस विश्राम होगा, मीटिंग नहीं कर सकेंगे नेतागण

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह तो उपलब्ध कराया जावेगा लेकिन इसके लिए उन्हे बकायदा शुल्क भी जमा करना होगा।
पैसा  जमा करने के बाद भी उपलब्ध रेस्टहाउस में स्टार प्रचारक को प्रेसवार्ता, चुनाव बैठक तथा अन्य प्रकार की राजनैतिक गतिविधियां संचालित करने की अनुमति नहीं होगी। इस आशय के निर्देश रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर आरके जैन द्वारा जारी किए गए है।

नेशनल लोक अदालत स्थगित
शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के कारण 12 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत आगामी आदेश तक स्थगित की गई है।