मछली विभाग के असि. डायरेक्टर नाव घोटाले में गिरफ्तार

शिवपुरी। मत्स्य विभाग ग्वालियर के सहायक संचालक पीसी कौल को पुलिस ने नाव खरीदी कांड में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी सहायक संचालक की गिर तारी बीते 26 फरवरी को ही हो गई थी, लेकिन पूरे मामले को दबा कर रखा गया।

उनकी गिर तारी के संबंध में कोतवाली टीआई आरकेएस राठौड़ ने बताया कि आरोपी के ऊपर पुलिस का काफी दबाव था और वह हाईकोर्ट से अपनी अग्रिम जमानत के लिए प्रयासरत थे लेकिन स्वीकार न होने के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया।

आरोपी पीसी कौल पर शिवपुरी में अपनी पदस्थी के दौरान मत्स्य विभाग में खरीदी गई 90 नाव के मामले में धारा 420 और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था। विभाग के ही तत्कालीन सहायक संचालक महेंद्र कुमार दुबे ने 19 दिसंबर 2011 को वरिष्ठ अधिकारियों को नाव खरीदी में घपले की शिकायत की थी। जिसमें 20 एमएम चादर की नाव खरीदी जानी थी, इस मामले में सप्लाई करने वाली मे. फिसरमेंस नियर जयस्तंभ चौक इटारसी और मे. ऐक्वाटेक पारस सिटी अरेरा कॉलोनी भोपाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी।