ये रहा लोकसभा चुनाव का शेड्यूल

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 16वीं लोकसभा निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार सहिंता लागू हो गई है। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर आर.के.जैन के द्वारा लोकसभा क्षेत्र चार गुना के लिए निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं की तिथियों की घोषणा की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के.जैन ने बताया कि 19 मार्च 2014 से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जावेगी। लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च 2014 तक दाखिल कर सकेगें, 27 मार्च 2014 को प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 29 मार्च 2014 तक नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशी अपने नाम वापिस ले सकेगें। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चार गुना के लिए मतदान 17 अपै्रल 2014 को संपन्न होगा। मतगणना 16 मई 2014 को होगी, 28 मई 2014 तक आचार संहिता लगी रहेगी।