शाला प्रभारी रचना सोनी सस्पेंड

शिवपुरी। जिले के खानियांधाना विकासख्रंड अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यायलय भोडऩ की शाला प्रभारी शिक्षिका को निरीक्षणों के दौरान गैरहाजिर मिलने, बच्चो की गणवेश, साइकिल राशि सहित कंटनजेंसी खुर्दबुर्द करने के मामले में डिपीसी के प्रस्ताव पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है।

जानकारी के अनुसार बीते माह जिला परियोजना समन्वयक शिरोमणि दुवे ने जब मावि भोडऩ का निरिक्षण किया तो यहां तमाम अनिमितताएं सामने आई। निरिक्षण के दौरान स्कूल में पदस्थ अध्यापक रचना सोनी के अनियमित स्कूल आने की शिकायत ग्रामीणो ने दर्ज कराई थी, साथ ही शासकीय योजना के तहत बच्चों को मिलने वाली गणवेश व साईकिल की राशि भी खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया था। शाला विकास के लिए आने वाली स्कूल की राशि भी इस शिक्षिका द्वारा खुर्दबुर्द करने का मामला निरिक्षण में उजागर हुआ है। इन सभी अनियमितताओं पर डीपीसी द्वारा तत्समय शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन शिक्षिका द्वारा जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर डीपीसी के प्रस्ताव पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका रचना सोनी को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय बीईओ कार्यालय रहेगा।