सड़क निर्माण और बोरिंग पर प्रतिबंध

शिवपुरी। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए रिटर्निंग आफिसर एवं कलेक्टर आरके जैन ने शिवपुरी जिले में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है।
जब तक आचार संहिता प्रभारी रहेगी तब तक जिले में ना तो शासकीय निर्माण होगें और ना ही अर्धशासकीय कार्यों के साथ-साथ चुनाव की आचार संहिता के दौरान वोरिंग खनन कार्य भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। लिहाजा चुनाव तक सड़कें और पानी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगें। आदेश का उल्लघंन करने पर संबंधित के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्यवाही की जावेगी।

बिना अनुमति के नहीं निकाल सकेगें जुलूस

शिवपुरी। जिले में अब बिना जिला प्रशासन की अनुमति के न तो कोई जुलूस निकाल सकेगें और न ही किसी प्रकार की आम सभाऐं होगीं। राजनैतिक दलों और उनके अभ्यर्थियों के लिए जुलूसों और सभाओं के लिए वकायदा लिखित में अनुमति लेना होगी। इस आशय के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आर.के.जैन द्वारा लोकसभा चुनाव के परिक्षेत्र में जारी किए गए है।