शहरी सीमा पर चल रही अवैध शराब की भट्टी पकड़ी

शिवपुरी। आबकारी पुलिस और देहात थाना पुलिस ने आज सुबह संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए बांकड़े हनुमान मंदिर के आगे स्थित कोटा गांव में हाथ भट्टी की शराब बनाते हुए एक अधेड़ को पकड़ लिया जिसके पास से आबकारी टीम ने 13 ड्रम में मौजूद 2600 लीटर लाहन और 55 लीटर हाथ भट्टी की शराब जप्त की है।

टीम ने लहान को मौके पर ही फैलाकर नष्ट कर दिया जबकि युवक को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रविवार को सुबह 10:30 बजे आबकारी सहायक आयुक्त शैलेश सिंह को गुप्त जानकारी मिली कि ग्राम कोटा में गुरजिंदर पुत्र बिल्लू सरदार अवैध रूप से कच्ची शराब को तैयार कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी व देहात थाना पुलिस की टीम बांकड़ेे हनुमान मंदिर के पास पहुंची जहां उन्होने बिक्री के लिए बड़े स्तर पर हाथ भट्टी की शराब तैयार होते हुए बरामद की। आरोपी युवक पाटौर में 13 ड्रम में 2600 लीटर लहान तथा दो प्लास्टिक की कट्टी में 55 लीटर शराब को मौके से बरामद किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी पीके मंगल ने बताया कि पकड़ी गई लाहन से करीब 1300 लीटर कच्ची शराब तैयार होती है। इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख रूपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी उपनिरीक्षक लोकेश तिवारी सहित अशोक शर्मा, अनिरूद्ध, रामकुमार भार्गव, जगदीश,समीलराम, प्रदीप व्यास, अक्षयराज सिंह सहित देहात थाना पुलिस मौजूद थी।