जातिवाद के जाल में फंस सकते हैं सिंधिया

शिवपुरी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आयोजित किया गया ब्राह्मण समाज का सम्मेलन मेें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करना ज्योतिरादित्य संधिया को भारी पड़ सकता है। इस मामले को लेकर भाजपा के नेता अजय खैमारिया ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा बीते दिनो ब्राह्मण समाज, मुस्लिम समाज व वैश्य समाज के कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई थी। भाजपा नेता अजय खेमारिया के अनुसार शिकायत में डेढ़ साल पहलेे इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए उस फैसले का हवाला दिया है जिसमें जाति व साम्प्रदाय आधार पर सम्मेलन करना संविधान विरोधी बताया था।

नेता अजय खैमारिया के अनुसार सिंधिया ने इन सम्मेलनों के दौरान अपने पक्ष में वोट मांगकर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है। भाजपा द्वारा की गई शिकायत मे आयोजनों की क्लिपिंग भी सौपी गई है। ऐसे में आचार संहिता के उल्लघंन का यह मामला सिंधिया के लिए गले की फांस बन सकता है। बशर्तें भाजपा नेता अजय खैमरिया जांच के दौरान कोई गुप्त समझौता ना कर लें।