करोड़ों की जैनप्रतिमा के चोरों पर 16 हजार का इनाम

शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई में स्थित शांतिनाथ नौगजा दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में बीते रोज हुई लाखों की चोरी की बारदात का सुराग देने वाले को मंदिर के ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष राजाराम जैन ने 11 हजार रूपए तथा पुलिस अधीक्षक डॉ महेन्द्र सिंह सिकरवार ने 5 हजार रूपए के ईनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

गुरूवार- शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ग्राम सेंसई स्थित शांतिनाथ नौगजा दिगम्बर जैन अतिशय क्षेंत्र मंदिर से अष्टधातु से निर्मित मूर्ति जिसका वजन करीब 5 किग्रा. था वह उस मूर्ति सहित एक चांदी का एक छत्र 3 किग्रा. था उसे भी निकाल लिया। इसके बाद चोरों ने वहां रखे छोटे-छोटे 10 छत्र भी चोरी कर लिए और 5 पीतल के सिंहासन, 1 चांदी का लौटा, 2 कलश चांदी, 5 यंत्र, 1 चमर चांदी चोरी करके ले गए थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जैन समाज में काफी आक्रोश है तथा उन्होंने पुलिस से मांग की है मंदिर में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को जल्द पकड़ा जाए। इसके लिए मंदिर के ट्रस्टी व कोषाध्यक्ष ने चोरो का सुराग देने वालो को 11 हजार व पुलिस की तरफ से 5 हजार रूपए देने की घोषणा की गई है।