कलेक्टर एसपी सहित लाखों श्रद्धालुओं ने पाया विशाल भण्डारे का प्रसाद

शिवपुरी- श्री बांकड़े बिहारी हनुमान मंदिर पर बीते 4 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन आज प्रभु श्रीकृष्ण और सुदामा चरित कथा के साथ हुआ।
इस अवसर पर तुलसी विवाह कथा का वृतान्त भी प्रसिद्ध श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज बड़े ही सारगर्भित शब्दों मे कथा का प्रसंग सुनाया और इन कथाओं के प्रसंगों को कथा का पुण्य लाभ लेने वाल यजमान-मु य यजमान व श्रद्धालुओं से आत्मसात करने का आग्रह किया ताकि वह भी प्रभु के हृदय में वास कर सके। प्रभु की इन्हीं लीलाओं के साथ कथा का समापन हुआ। 

इसके बाद मंगलवार 11 फरवरी को अंचल का सबसे बड़ा विशाल भण्डारे का आयोजन भी मंदिर प्रांगण पर किया गया। जहां लाखों श्रद्धालुजन प्रसाद स्वरूप ठाकुर और हनुमान जी सहित सर्व भगवानों का आर्शीवाद प्राप्त करने सपरिवार पहुंचे। इस दौरान श्री बांकड़े हनुमान जी, श्रीमद् भागवत कथा मर्मज्ञ डॉ.गिरीश जी महाराज व मंदिर के महंत आचार्य गिरिराज जी महाराज का सानिध्य व आर्शीवाद पाने जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर आर.के.जैन, पुलिस अधीक्षक डॉ.महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित अपर कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम डीके जैन, अति.पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह, एसडीओपी एस.के.एस.तोमर व टीआई कोतवाली आरकेएस राठौड़ व देहात थाना प्रभारी संजीव तिवारी व यातायात प्रभारी श्री तांब्रे व भदौरिया आदि सहित अनेकों प्रशासन व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारीगण सहित पूर्व विधायक माखन लाल राठौर व यजमान व मु य यजमान व हजारों की सं या में धर्मप्रेमीजन मंदिर स्थल पर पहुंचे। 

विशाल भण्डार में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए बांकड़े मंदिर पर पर्याप्त व्यवस्थाऐं की गई, अन्न-जल से परिपूर्ण वितरित होने वाला प्रसाद प्रात: 9 बजे से प्रारंभ हुआ जहां देर रात तक श्री बांकड़े हनुमान मंदिर पर भक्तजनों की श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, नगर के गणमान्य व प्रबुद्धजन सहित मीडिया साथियों के साथ नगर का हरेक नागरिक इस पुण्य अवसर का लाभ लेेने श्री बांकड़े मंदिर पहुंचकर यह पुण्य लाभ अर्जित किया।