पत्रकार भवन व कॉलोनी हेतु जमीन आवंटन के लिए सौंपा यशोधरा को ज्ञापन

शिवपुरी। म.प्र.पत्रकार संघ, प्रेस क्लब शिवपुरी, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्थानीय सर्किट में प्रदेश की उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को जनता दरबार में समस्याऐं सुनने के बाद एक ज्ञापन सांैपा गया।
इस ज्ञापन में पत्रकार संघ ने मांग रखी कि शिवपुरी में पत्रकार भवन व पत्रकार कॉलोनी का अभाव है लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ आज हर परिस्थिति में अपनी निष्पक्ष कलम के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहा है ऐसे में पत्रकार हितैषी योजनाओं का लाभ मिले व पत्रकारों को पत्रकार भवन एवं उनके परिवारों को आवासीय निवास करने के लिए शहर में भूमि आवंटित की जाए ताकि उस भूमि पर सभी पत्रकार निवास करें और उसे पत्रकार कॉलोनी से पुकारा जावे इसके साथ ही मप्र पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजेश सिंह तोमर, संभागीय सचिव विक्रम सिंह रावत, जिलाध्यक्ष दीपक अरोरा व प्रेस क्लब के संरक्षक प्रमोद भार्गव, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले ने उद्योग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मांग रखी कि प्रदेश के हरेक जिले व संभाग में पत्रकार कॉलोनी और पत्रकार भवन मौजूद है ऐसे में शिवपुरी में यहां पत्रकार को इस तरह की कोई सुविधा नहीं मिली इसलिए श्रीमंत से आग्रह है कि वह पत्रकार भवन व पत्रकारों के रहने के लिए पत्रकार कॉलोनी हेतु भूमि आवंटित कराकर पत्रकारहितैषी कार्य करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें जिसके लिए पत्रकार साथी उनके सदैव आभारी रहेंगें। इस अवसर पर म.प्र.पत्रकार संघ व प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे जिन्होंने पुरजोर तरीके से इस मांग को रखा।

ये रहे शामिल
पत्रकार भवन व पत्रकार के लिए आवासीय कॉलोनी हेतु भूमि आवंटन की मांग कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले, संरक्षक प्रमोद भार्गव, अनुपम शुक्ला, अशोक कोचेटा, सेमुअलदास, रंजीत गुप्ता, विपिन शुक्ला, श्रमजीवी के विनय राहुरीकर, परवेज खान, मनोज भार्गव, तपन अरोरा, दीपेन्द्र चौहान, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, ललित मुदगल, मनीष भारद्वाज, अभय कोचेटा, एस.एस.चौहान, के.के.दुबे, अजय शर्मा, गुरूशरण शर्मा, सत्यम पाठक, राकेश शर्मा, अजय खेमरिया, संतोष शर्मा, राजू (ग्वाल) यादव, मणिकांत शर्मा, रिंकू जैन, फरमान अली, देवेन्द्र समाधिया, लोकेन्द्र सेंगर, शिव कुमार वर्मा, अनुराग जैन, विजय चौकसे व अन्य पत्रकार शामिल है।